Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप की टोपी के खिलाफ फतवा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 30 Jan 2014 07:27 AM (IST)

    टोपी सिर का ताज है, उस पर झाड़ू का छाप बना होना उसकी शान के खिलाफ है और न पसंदीदा अमल है। इससे बचना चाहिए। ये फतवा मदरसा जामिया नइमिया के मोहतमिम मुफ्ती मुहम्मद अय्यूब खां नईमी ने मौलाना जमशेद रजा नईमी द्वारा पूछे गए सवाल पर जारी किया है। यानी मुसलमानों को झाड़ू के निशान वाली टोपी पहनने

    मुरादाबाद, रईस शेख। टोपी सिर का ताज है, उस पर झाड़ू का छाप बना होना उसकी शान के खिलाफ है और न पसंदीदा अमल है। इससे बचना चाहिए। ये फतवा मदरसा जामिया नइमिया के मोहतमिम मुफ्ती मुहम्मद अय्यूब खां नईमी ने मौलाना जमशेद रजा नईमी द्वारा पूछे गए सवाल पर जारी किया है। यानी मुसलमानों को झाड़ू के निशान वाली टोपी पहनने से बचना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना जमशेद रजा नइमी ने महकमा-ए-शरीया जामिया नईमिया से सवाल किया था कि क्या फरमाते हैं उलेमा-ए-दीन मुफ्तियाने किराम कि आम आदमी पार्टी की टोपी पर झाड़ू का निशान बना है। जिसे मुसलमान को सिर पर पहनना जायज है या नहीं? इस्लाम और हदीस की रोशनी में मुफस्सिल जवाब इनायत फरमाएं।

    मुफ्ती मुहम्मद अय्यूब खां नइमी ने इसका जवाब इस तरह दिया कि जानदार की तस्वीर कपड़े में हो तो उसका पहनना मकरूह है और गैर जानदार की हो तो मकरूह नहीं। मगर टोपी पर जो सिर का ताज है झाड़ू का निशान उसकी शान के खिलाफ है और ना पसंदीदा अमल है। उससे बचना बेहतर। ये फतवा 29 जनवरी को जारी किया गया है।

    आम आदमी पार्टी की टोपी पर झाड़ू का निशान बना है, जिसे कुछ मुसलमान सिर पर पहन कर आम आदमी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। मौलाना मुहम्मद तकी नईमी सक्टूनगला को एतराज था कि झाड़ू का इस्तेमाल गंदगी साफ करने में किया जाता है, लिहाजा उसके निशान की टोपी को सिर पर पहनना काबिले एतराज है। कारी मुहम्मद यूसुफ, कारी अब्दुल वाजिद-तुमड़िया कलां, कारी जियाउल हसन- मासूमपुर, मौलाना मुहम्मद अशफाक- सिरसवां गौड़ का कहना है कि झाड़ू और जूते के निशान वाली टोपी को सिर पर पहनना इस्लाम के खिलाफ है। मुसलमान इससे परहेज करें।

    पढ़ें: आप की टोपी लगाने में हर्ज नहीं: उलेमा

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर