'आप' की टोपी लगाने में हर्ज नहीं : उलेमा
सहारनपुर, जागरण संवाददाता। बनारसी मुस्लिम बोर्ड द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) की टोपी लगाने में हर्ज नहीं। उलेमा की टोपी पर दिए गए फतवे पर देवबंद के मुफ्तियाने किराम और उलेमा की राय जुदा है। यहां के उलेमा का कहना है कि वक्ती तौर पर झाडू छपी टोपी लगाने में कोई हर्ज नहीं है। बता दें कि बनारसी मुस्लिम बोर्ड ने फतवा दिया
सहारनपुर, जागरण संवाददाता। बनारसी मुस्लिम बोर्ड द्वारा आम आदमी पार्टी की टोपी लगाने में हर्ज नहीं। उलेमा की टोपी पर दिए गए फतवे पर देवबंद के मुफ्तियाने किराम और उलेमा की राय जुदा है। यहां के उलेमा का कहना है कि वक्ती तौर पर झाडू छपी टोपी लगाने में कोई हर्ज नहीं है।
बता दें कि बनारसी मुस्लिम बोर्ड ने फतवा दिया है कि आप की टोपी पर झाड़ू चिह्न छपा होने के कारण मुसलमानों को इसे लगाने से परहेज करना चाहिए, लेकिन इस मसले पर देवबंदी उलेमा की राय बिल्कुल उलट है। दारुल उलूम वक्फ के उस्ताद मुफ्ती आरिफ कासमी का कहना है कि झाड़ू आम आदमी पार्टी का निशान है। यदि इस टोपी को मुसलमान लगाते हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं है। इसका मजहब से कोई ताल्लुक नहीं है और न ही इससे मुस्लिम धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।
पढ़ें: टोपी की गुंडागर्दी, गर्भवती महिला पर किया कमेंट, गुस्साए पड़ोसियों का हंगामा
पार्टी के प्रचार के लिए टोपी लगाई जा सकती है। केजरीवाल या किसी व्यक्ति की तस्वीर वाली टोपी लगाना कतई हराम है। इसकी मजहबे इस्लाम में कोई गुंजाइश नहीं है। तंजीम ऑल इंडिया मुफ्तियान के अध्यक्ष मुफ्ती अहसान कासमी और मदरसा जामियातुल अनवरिया के मोहतमिम मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की टोपी पर झाड़ू नहीं बल्कि झाड़ू का चिह्न है। वह मुसलमानों की टोपी नहीं, बल्कि एक विशेष जमात के प्रचार की टोपी है। मुसलमानों को मुस्लिम टोपी पहननी चाहिए, लेकिन यदि प्रचार के लिए कुछ समय के लिए टोपी लगा ली जाए तो कोई हर्ज नहीं है। हां, इतना जरूर है कि इस टोपी की आदत नहीं बननी चाहिए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।