मोदी की चाय चौपाल का अभी करना होगा इंतजार
जनमत संग्रह को लेकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के टी स्टाल फार्मूले का शिलांयास के लिए अभी जनता को और इंतजार करना पड़ेगा। गौरतलब है कि शनिवार से मोदी इसकी शुरुआत करने वाले थे। परंतु कुछ व्यवस्था पूर्ण रूप से पूरी न होने के कारण इसे आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है। फार्मूले क
अहमदाबाद। जनमत संग्रह को लेकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के टी स्टाल फार्मूले का शिलान्यास के लिए अभी जनता को और इंतजार करना पड़ेगा। गौरतलब है कि शनिवार से मोदी इसकी शुरुआत करने वाले थे। परंतु कुछ व्यवस्था पूर्ण रूप से पूरी न होने के कारण इसे आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है।
फार्मूले के अंतर्गत चुनिंदा दुकानों पर इंटरनेट और बिग स्क्रीन लगाकर नरेन्द्र मोदी लोगों से सीधा संवाद करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोग मोदी से उनकी नीतियों, वरीयताओं एवं अन्य मसलों पर सीधी जानकारी हासिल कर सकेंगे। नमो के टी स्टाल के कांसेप्ट से पार्टी में भी काफी उत्साह है।
सात शहरों में लाइव देखी जाएगी मोदी की रैली
नरेंद्र मोदी की प्रचार गाड़ी पर हमला, पथराव
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।