Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेंद्र मोदी की प्रचार गाड़ी पर हमला, पथराव

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2014 07:52 AM (IST)

    दो फरवरी को मेरठ में नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए प्रचार कर रही गाड़ी पर मिमलाना रोड पर कुछ युवकों ने तोड़फोड़ व पथराव कर दिया। विरोध करने पर भाजपाइयों से अभद्रता कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। भाजपा नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। दो फ

    मुजफ्फरनगर। दो फरवरी को मेरठ में नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए प्रचार कर रही गाड़ी पर मिमलाना रोड पर कुछ युवकों ने तोड़फोड़ व पथराव कर दिया। विरोध करने पर भाजपाइयों से अभद्रता कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। भाजपा नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो फरवरी की मेरठ में विजय शंखनाद रैली का अलग-अलग वाहनों पर कार्यकर्ता जनपद में प्रचार कर रहे है। शुक्रवार को एक वाहन शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर भाजपा नेता सुनील दर्शन आदि के साथ प्रचार कर रहा था। तिराहे पर पहुंचा कुछ युवकों ने लाउडस्पीकर बजाने का विरोध करते हुए नरेन्द्र मोदी का बैनर फाड़ दिया और पथराव भी कर दिया। विरोध करने पर कार्यकर्ताओं से अभद्रता की गयी।

    मेरठ की रैली से तय होगा यूपी का सियासी समीकरण

    भीड़ देख गद-गद हुए मोदी बोले, यूपी ने कर लिया विकास का रुख

    मोदी का उड़न खटोला विजय शंखनाद की ओर

    सूचना मिलते ही सीओ सिटी संजीव वाजपेयी व शहर कोतवाल एसपी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तक तक युवक फरार हो गए थे। क्षतिग्रस्त प्रचार वाहन को भाजपा कार्यालय पर खड़ा कर दिया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर