मॉनसून सत्र के पहले दिन GST बिल पेश करेगी सरकार, ये है योजना
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मॉनसून सत्र में जीएसटी बिल को पास कराना सरकार की प्राथमिकता है और वो इसे पास कराने की हरसंभव कोशिश करेगी
नई दिल्ली। 18 जुलाई से शुरू होने जा रहे मॉनसून सत्र के पहले ही दिन सरकार सदन में जीएसटी बिल पेश करेगी। इससे पहले जीएसटी बिल को सरकार ने सत्र के बीच में या अंत में पेश करने की योजना बनाई थी।
सूत्रों के मुताबिक जीएसटी बिल को मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन में पेश किया जाएगा। सत्र से पहले सरकार औपचारिक तौर पर 17 जुलाई को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएगी, हालांकि पिछले बार की तरह इस बार कांग्रेस के बड़े नेताओं को अलग से चर्चा पर नहीं बुलाया जाएगा क्योंकि पिछली बार ये योजना विफल हो गई थी।
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन 17 तारीख को ही सभी पार्टियों के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी। संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मॉनसून सत्र में जीएसटी बिल को पास कराना सरकार की प्राथमिकता है और वो इसे पास कराने की हरसंभव कोशिश करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार जीएसटी बिल को पास करा लेंगी।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पूर्व संसदीय राज्य मंत्री वेंकैया नायडू ने पिछली बार कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जीएसटी बिल पर थोड़ा नरम रुख अख्तियार करने को कहा था लेकिन सोनियां गाधी नहीं मानी और अंत में जीएसटी बिल बीच में ही लटक गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।