Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी विरोधी नहीं है कांग्रेस, सिर्फ कुछ मुद्दों पर है आपत्ति: सुरजेवाला

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2016 05:32 PM (IST)

    जीएसटी पर कांग्रेस का तेवर नरम पड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने कहा कि वह जीएसटी विरोधी नहीं बल्कि कुछ मुद्दों पर है आपत्ति।

    Hero Image

    नई दिल्ली, प्रेट्र। जीएसटी पर पिछले कई महीनों से बने ऊहापोह की स्थिति के बाद अब कांग्रेस के वरोधी तेवर भी नरम पड़ते जा रहे हैं। जब ऐसी ख़बरें आ रही है कि सरकार अब जीएसटी पर आम सहमति बना लेगी ऐसे में कांग्रेस ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि वहां जीएसटी आने का विरोध नहीं कर रही है, बल्कि आम लोगों की हित में तीन सुझाव पर अमल चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- इस बार थोड़ा बदला-बदला दिख सकता है संसद का मानसून सत्र

    कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस जीएसटी का विरोध नही कर रही है बल्कि इसकी कल्पना ही कांगेस ने की और इसे लेकर आयी। हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व आम लोगों की हितों को देखते हुए तीन सुझाव चाहता है।”

    जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साझते हुए यही लोग उस समय जीएसटी का कड़ा विरोध कर रहे थे जब यूपीए सरकार सत्ता में थी।

    ये भी पढ़ें- 18 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र, सरकार को GST पारित होने की उम्मीद

    सुरजेवाला का बयान ऐसे समय पर आया है जब ऐसी ख़बर है कि वित्तमंत्री अरूण जेटली खुद इस ऐताहासिक बिल को इस महीने से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में पास कराने के लिए पूरी गंभीरता के साथ लगे हुए हैं। वह इस मुद्दे पर कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात कर सकते हैं ताकि मुख्य विपक्षी दल का जीएसटी पर समर्थन हासिल किया जा सके।