बिजली कंपनियों की ऑडिट के लिए केजरीवाल कैग से मिले
अपने चुनावी वायदे के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिजली कंपनियों की ऑडिट कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कैग से मिले। केजरीवाल की कैग से मुलाकात के बाद पार्टी के नेता व सरकार में शामिल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा
नई दिल्ली। अपने चुनावी वायदे के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिजली कंपनियों की ऑडिट कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कैग से मिले। केजरीवाल की कैग से मुलाकात के बाद पार्टी के नेता व सरकार में शामिल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ऑडिट के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि हमने कैग से कहा है कि सरकार उन्हें उनके काम में पूरा सहयोग देगी।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी वायदे में कहा था कि उनकी सरकार बनने पर वह बिजली के बिल आधे कर देगी। साथ ही उनकी पार्टी बिजली कंपनियों की ऑडिट कराएगी।
पढ़ेंः बिजली-पानी को महंगा करने की जमीन तैयार
पढ़ेंः ... तो ऐसे दिल्ली वालों को सस्ती बिजली देगी केजरीवाल सरकार!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।