Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थिक सुधारों की दिशा में आगे बढ़ती रहेगी सरकार: जेटली

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Nov 2014 04:01 PM (IST)

    सरकार ने कहा है कि वह आर्थिक सुधारों की दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगी। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में सरकार की प्रा‍थमिकता के तहत कई बिलों को मंजूरी दिलाना होगा। इसमें बीमा बिल भी शामिल है, जिसपर विपक्ष के

    नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि वह आर्थिक सुधारों की दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगी। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में सरकार की प्राथमिकता के तहत कई बिलों को मंजूरी दिलाना होगा। इसमें बीमा बिल भी शामिल है, जिसपर विपक्ष के तेवर नरम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कई मुद़दों पर विभिन्न पार्टियों में आपसी सहमति बनाने के लिए संयुक्त सत्र बुलाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने माना कि कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के तेवर नरम नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेटली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के पास कोई मुद़दा नहीं है लिहाजा वह सिर्फ मुद़दों से भटकाव चाहती हैं और सरकार के रास्ते की बाधा बनना चाहती हैं। उनका कहना था कि लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली हार से कांग्रेस बुरी तरह से बौखला गई है। यही वजह है कि वह अनर्गल बातें कर रही है। जेटली ने कहा कि सरकार प्राथमिकताओं को देखते हुए आगे बढ़ रही है।

    पढ़ें: जेटली ने की ब्याज दरों में कटौती की वकालत

    जल्द दिखाई देगा आर्थिक सुधारों का असर: जेटली