जम्मू–कश्मीर में सरकार जल्द, महबूबा ने दिए संकेत
मुफ्ती ने आज संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य चुनावों में मिले अजीब जनादेश की वजह से सरकार बनाने को लेकर लंबे समय से वार्ता का क्रम जारी है। अभी एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाए जाने की जरूरत है।
नई दिल्ली। जम्मू–कश्मीर में सरकार गठन को लेकर भाजपा और पीडीपी के बीच फंसे पेंच के जल्द सुलझने के संकेत मिले हैं। पीडीपी की वरिष्ठ नेता महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि राज्य में सरकार बनाने को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है।
मुफ्ती ने आज संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य चुनावों में मिले अजीब जनादेश की वजह से सरकार बनाने को लेकर लंबे समय से वार्ता का क्रम जारी है। अभी एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाए जाने की जरूरत है।
दरअसल, राज्य के चुनावी नतीजों में खंडित जनादेश के बाद पीडीपी एवं भाजपा मिलकर सरकार बनाने की संभावनाएं तलाश रही हैं, लेकिन दोनों दलों के बीच अफ्सपा और अनुच्छेद 370 जैसे विवादास्पद मुद्दों पर मतभेद है। हालांकि सूत्र बता रहें है कि दोनों मुद्दे सुलझा लिए गए हैं और और न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : महबूबा मुफ्ती ने की जेटली से मुलाकात
ये भी पढ़ें : कश्मीरी छात्रों की दिक्कतों को दूर हों : महबूबा मुफ्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।