कश्मीरी छात्रों की दिक्कतों को दूर हों : महबूबा मुफ्ती
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिकपार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूब मुफ्ती ने सोमवार को कें
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिकपार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूब मुफ्ती ने सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी से प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएसएस) के क्रियान्वन में विसंगतियों के कारण कश्मीरी छात्रों पेश आ रही दिक्कतों को दूर करने पर जोर दिया। जानकारी के अनुसार, सांसद महबूबा मुफ्ती ने नई दिल्ली में मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी से भेंट की। उन्होंने पीएमएसएसएस के तहत देश के विभिन्न कॉलेजों में दाखिला लेने वाले कश्मीरी छात्रों को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने गत चार वर्षो के दौरान कश्मीरी छात्रों को पेश आई समस्याओं का सिलसिलेवार ब्योरा भी दिया।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालय प्रशासनों द्वारा पीएमएसएसएस के तहत दाखिला लेने वाले कश्मीरी छात्रों को परेशान किया जा रहा है। उन्हें सत्र के दौरान ही संस्थान से निकाल दिया जा रहा है, क्योंकि केंद्र सरकार ने जो छात्रवृत्ति की राशि संबंधित कॉलेजों को प्रदान करनी है, वह जारी नहीं की जा रही है। उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से कहा कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर संबंधित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पीएमएसएसएस को सही तरीके से लागू कराएं। इस संदर्भ में जो भी विवाद हैं उन्हें यथाशीघ्र हल किया जाए। उन्होंने कहा कि पीएमएसएसएस के सही तरीके से लागू न होने और संबंधित कॉलेजों व केंद्रीय मंत्रालय के बीच इस मुद्दे को लेकर असमंजस और विवाद के कारण कई छात्रों का भविष्य संकट में आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।