महबूबा मुफ्ती ने की जेटली से मुलाकात
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को नई दिल्ली म
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन में आ रही रुकावटों और मतभेदों को दूर करने पर चर्चा हुई।
सूत्रों ने बताया कि यह बैठक अरुण जेटली के निवास पर हुई, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह भी शामिल हुए। भाजपा हाईकमान ने वित्त मंत्री को दिसंबर माह में जम्मू-कश्मीर में राज्य विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद गठबंधन सरकार की कवायद शुरू करने का जिम्मा सौंपा था। वहीं पिछले एक सप्ताह से नई दिल्ली में डेरा डाले बैठी महबूबा से जब इस मुलाकात के संदर्भ में संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन बंद था। वहीं पीडीपी के प्रमुख प्रवक्ता नईम अख्तर ने इस मुलाकात पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की।
-----------------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।