Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरकारी कर्मियों को मिला दीवाली का तोहफा, करोड़़ों लोगों को मिलेगा लाभ

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 07:23 PM (IST)

    केंद्र के इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 54 लाख से अधिक पेंशनरों को लाभ होगा। महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन का दो प्रतिशत मिलेगा और यह एक ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दीवाली से ठीक पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों को तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने गुरुवार को महंगाई भत्ता और राहत दो प्रतिशत तय करने का फैसला किया। केंद्र के इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 54 लाख से अधिक पेंशनरों को लाभ होगा।

    कर्मचारियों को महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन का दो प्रतिशत मिलेगा और यह एक जुलाई से प्रभावी होगा। केंद्र के इस निर्णय से सरकारी खजाने पर हर साल 5622.10 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा हालांकि चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों (जुलाई से फरवरी) के दौरान इससे सिर्फ 3748.06 करोड़ रुपये का भार ही पड़ेगा।

    उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने इससे पहले मार्च में डीए में छह प्रतिशत की वृद्धि की थी जिसके बाद वह 125 प्रतिशत हो गया था लेकिन सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद डीए को मूल वेतन में ही समाहित कर दिया गया। केंद्र के इस फैसले के बाद डीए में यह पहली वृद्धि है। कैबिनेट ने डीए तय करने का यह फैसला सातवें वेतन आयोग सिफारिशों में सुझाए गए फार्मूले के आधार पर ही किया है।

    पढ़ेंः असम: 10 लाख की रिश्वत लेते इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार