Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    असम: 10 लाख की रिश्वत लेते इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 04:02 PM (IST)

    असम पुलिस ने एक एक इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इंजीनियर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    गुवाहाटी, (आईएएनएस)। असम पुलिस ने डिब्रूगढ़ जिले से एक इंजीनियर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर नाबा कुमार को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

    पुलिस के मुताबिक नाबा ने डेंटिस्ट को सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने उससे 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। डेंटिस्ट ने बताया कि 'असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) के विज्ञापन के बाद मैंने नौकरी के लिए आवेदन किया था। नाबा ने मुझसे कहा कि उसके असम लोक सेवा आयोग में अच्छे संबंध है। जिसके लिए उसने मुझसे रुपये की मांग की। हालांकि, मैंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और उसकी गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी। मेरी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की। पुलिस ने उसके घर से मेरे दिए हुए 10 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।'

    आरोपी नाबा सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में सहायक इंजीनियर है।

    एयर इंडिया घूस कांड में कनाडाई नागरिक से पूछताछ करना चाहती है सीबीआइ