Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्रिकर के बचाव में उतरे गोवा के सीएम, कहा सही नहीं कर रहे हैं पचेको

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2015 07:05 PM (IST)

    गोवा के पूर्व मंत्री पचेको को लेकर आरोपों का सामना कर रहे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बचाव में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर आगे आए हैं। पारसेकर ने कहा कि फ्रांसिस्को मिकी पचेको को लेकर रक्षा मंत्री पर निशाना लगाना गलत है।

    पणजी । गोवा के पूर्व मंत्री पचेको को लेकर आरोपों का सामना कर रहे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बचाव में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर आगे आए हैं। पारसेकर ने कहा कि फ्रांसिस्को मिकी पचेको को लेकर रक्षा मंत्री पर निशाना लगाना गलत है। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि सजा से बचने के लिए फरार हुए पचेको, पर्रिकर के आधिकारिक आवास में छुपे हैं। पचेको को वर्ष 2006 में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर पर हमले के मामले में छह माह की कैद की सजा सुनाई गई है, लेकिन वह जेल जाने से बचने के लिए फरार हैं। सजा के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट भी सही ठहरा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पारसेकर ने कहा कि पचेको के बहाने पर्रिकर को बदनाम किया जा रहा है। देश के रक्षा मंत्री को इस तरह बदनाम करना गलत है। यह पूरे देश के लिए शर्मिदगी की बात है। सामाजिक कार्यकर्ता और वकील आयर्स रोड्रिग्स ने निचली अदालत में याचिका दायर करके दावा किया है कि पचेको को पर्रिकर के आधिकारिक बंगले 10 अकबर रोड में देखा गया था।

    इस याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट बोस्को रॉबर्ट्स ने रक्षा मंत्री के बंगले की तलाशी लेने के लिए वारंट जारी किया था। हालांकि बाद में जिला अदालत ने इस वारंट पर रोक लगा दी। पारसेकर ने कहा कि आयर्स को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए, उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। पचेको गोवा विकास पार्टी के प्रमुख हैं, जो प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल है।

    पढ़ें : पचेको की मदद के आरोप में पर्रिकर के खिलाफ केस दर्ज

    रक्षामंत्री पर्रिकर के आवास की तलाशी नहीं ले पाएगी पुलिस

    comedy show banner
    comedy show banner