Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पचेको की मदद के आरोप में पर्रिकर के खिलाफ केस दर्ज

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2015 08:23 AM (IST)

    सामाजिक कार्यकर्ता और वकील एयरेस रोड्रिग्ज ने गोवा के फरार पूर्व मंत्री फ्रांसिस्को मिकी पचेको को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इससे पहले रोड्रिग्ज की याचिका पर ही स्थानीय अदालत ने रक्षा मंत्री के आधिकारिक निवास

    पणजी। सामाजिक कार्यकर्ता और वकील एयरेस रोड्रिग्ज ने गोवा के फरार पूर्व मंत्री फ्रांसिस्को मिकी पचेको को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इससे पहले रोड्रिग्ज की याचिका पर ही स्थानीय अदालत ने रक्षा मंत्री के आधिकारिक निवास की तलाशी के लिए वारंट जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलवा पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को दर्ज शिकायत में रोड्रिग्ज ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पर्रिकर ने पचेको को दिल्ली के अपने सरकारी आवास पर छिपाकर रखा। उन्होंने रक्षा मंत्री के खिलाफ आइपीसी की धारा 216 के तहत शिकायत दर्ज कराई है।

    पुलिस अधीक्षक शेखर प्रभुदेसाई ने कहा कि पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा। पचेको साल 2006 के हमला मामले में अपनी दोषसिद्धि के बाद से पिछले एक पखवाड़े से कथित तौर पर फरार हैं।

    पढ़ें : पूर्व मंत्री पचेको को ढूंढने को पर्रिकर के घर की तलाशी का आदेश

    पढ़ें : रक्षामंत्री पर्रिकर के आवास की तलाशी नहीं ले पाएगी पुलिस

    comedy show banner
    comedy show banner