पूर्व मंत्री पचेको को ढूंढ़ने को पर्रिकर के घर की तलाशी का आदेश
गोवा के पूर्व मंत्री फ्रांसिस्को पचेको को ढूंढ़ने के लिए स्थानीय कोर्ट ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नई दिल्ली स्थित आवास की तलाशी का आदेश दिया है। वर्ष 2006 में बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट के मामले में पचेको दोषी पाए गए हैं।
पणजी। गोवा के पूर्व मंत्री फ्रांसिस्को पचेको को ढूंढ़ने के लिए स्थानीय कोर्ट ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नई दिल्ली स्थित आवास की तलाशी का आदेश दिया है। वर्ष 2006 में बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट के मामले में पचेको दोषी पाए गए हैं।
बांबे हाई कोर्ट की गोवा पीठ ने उन्हें छह महीने कैद की सजा सुनाई है, लेकिन पंद्रह दिनों से वह फरार चल रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता एरिस रोडिग्स की पचेकी की गिरफ्तारी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत ने उक्त आदेश दिया है।
रोडिग्स ने अर्जी में कहा था कि पचेको 10, अकबर रोड, नई दिल्ली (पर्रिकर का आधिकारिक निवास) के आसपास देखे गए हैं। कोलवा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर उत्तम राउतदेसाई ने कोर्ट को बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पूर्व मंत्री 8 अप्रैल को गोवा से दिल्ली के लिए निकले।
दिल्ली के होटल ‘रॉयल प्लाजा’ में 12 अप्रैल तक उनके नाम से कमरा आरक्षित था। हालांकि इस दौरान हम उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाए।
पढ़ें - तीन साल में दोगुना होगा भारत का रक्षा उत्पादन: पार्रिकर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।