Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनिट में बॉयज हॉस्टल से मिलीं एक दर्जन छात्राएं

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Tue, 14 Oct 2014 06:22 AM (IST)

    मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में डायरेक्टर प्रो. अप्पु कुट्टन ने रविवार रात छात्रों के हॉस्टल से करीब एक दर्जन छात्राओं को पकड़ा है। डायरेक्टर प्रो. कुट्टन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच महिला सेल को सौंप दी है। साथ ही, उन्होंने जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। मैनिट के डायरेक्टर प्रो. क

    भोपाल, नप्र। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में डायरेक्टर प्रो. अप्पु कुट्टन ने रविवार रात छात्रों के हॉस्टल से करीब एक दर्जन छात्राओं को पकड़ा है। डायरेक्टर प्रो. कुट्टन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच महिला सेल को सौंप दी है। साथ ही, उन्होंने जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनिट के डायरेक्टर प्रो. कुट्टन को छात्रों के हॉस्टल में छात्राओं के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस पर डायरेक्टर प्रो. कुट्टन ने छात्रों के हॉस्टल में छापा मारा। इस दौरान उन्होंने करीब एक दर्जन छात्राओं को छात्रों के हॉस्टल नंबर आठ में से पकड़ा। सभी छात्राएं एमटेक में पढ़ने वाली बताई जा रही हैं।

    बीटेक के छात्रों ने किया था हंगामा:

    सूत्रों के मुताबिक एमटेक की छात्राओं का हॉस्टल में आने का बीटेक के छात्रों ने विरोध किया था। इस दौरान छात्रों ने हंगामा भी किया था। हालांकि सीनियर छात्रों के दबाव की वजह से बीटेक के छात्रों को शांत होना पड़ा था।

    इसी बीच किसी ने हंगामे की सूचना डायरेक्टर प्रो. कुट्टन और कमला नगर पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही डायरेक्टर प्रो. कुट्टन और कमला नगर पुलिस मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचकर प्रो. कुट्टन ने वार्डन को सभी छात्राओं के नाम, मोबाइल नंबर और क्लास की जानकारी लिखकर जाने देने के निर्देश दिए।

    इनका कहना है:

    मैनिट की एक दर्जन छात्राएं छात्रों के हॉस्टल में मिली है। हालांकि उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि वे डिनर करने के लिए छात्रों के हॉस्टल गई थी। लेकिन मामला गंभीर होने की वजह से जांच महिला सेल को सौंपी गई है। सच्चाई सामने आने के बाद सभी दोषी छात्र-छात्राओं पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

    -प्रो. अप्पु कुट्टन, डायरेक्टर, मैनिट

    मैनिट में छात्राओं के हॉस्टल में फेंकी शराब की बोतलें:

    मैनिट में शनिवार देर रात बीटेक थर्ड ईयर और फाईनल ईयर के तीन छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। सूत्रों के मुताबिक तीनों छात्रों ने पहले तो परिसर में ही शराब पी। इसके बाद तीनों छात्रों ने छात्राओं के हॉस्टल की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे बैरिकेड्स तोड़ दिए। नशे की हालत में तीनों छात्र छात्राओं के हॉस्टल पर हंगामा करने लगे। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल के अंदर शराब की खाली बोतलें भी फेंक दी।

    इसी बीच सुरक्षा गार्ड हॉस्टल के गेट से बाहर आ गए। गार्ड को देख तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर भाग गए। हालांकि सुरक्षा गार्ड ने मुस्तैदी दिखाते हुए छात्रों की बाइक का नंबर नोट कर इसे मैनिट प्रशासन को दे दिया। मैनिट के डायरेक्टर प्रो. अप्पु कुट्टन के मुताबिक बैरिकेड को फिर से लगवा दिया गया है। साथ ही, बाइक के नंबर के आधार पर छात्रों की पहचान की जा रही है।

    पढ़ें: छेड़खानी से तंग छात्रा नहर में कूदी

    छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले प्रिंसीपल पर पॉस्को