छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले प्रधानाचार्य पर पॉक्सो
स्कूल में प्रधानाध्यापक ने ही तमाम मर्यादाओं को ताक पर रखकर नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। इतना ही नहीं छात्रा ने जब इस कृत्य का विरोध किया तो प्रधानाध्यापक परीक्षा में फेल करने की धमकी देने लगा। मामला खुलने के बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी की जमकर धुनाई की। जब यह खबर प्रधानाध्यापक की पत्नी को लगी, तो उसने भी थाने पहुंचकर पति को सबक सिखाया। आरोपी के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (पॉक्सो) एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। स्कूल में प्रधानाध्यापक ने ही तमाम मर्यादाओं को ताक पर रखकर नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। इतना ही नहीं छात्रा ने जब इस कृत्य का विरोध किया तो प्रधानाध्यापक परीक्षा में फेल करने की धमकी देने लगा। मामला खुलने के बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी की जमकर धुनाई की। जब यह खबर प्रधानाध्यापक की पत्नी को लगी, तो उसने भी थाने पहुंचकर पति को सबक सिखाया। आरोपी के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (पॉक्सो) एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक स्कूल है, जिसमें पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा का आरोप है कि एडमिशन फार्म पर साइन कराने के बहाने कॉलेज के प्रधानाचार्य इंद्रसेन ने उसे रविवार पूर्वाह्न 11 बजे स्कूल बुलाया था। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य उसे अपने कार्यालय में ले गया और वहां उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। उसे करीब एक घंटे कार्यालय में बंधक बनाए रखा। घर पहुंचकर छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना बताई। सोमवार सुबह ही छात्रा के पिता और मुहल्ले के दर्जनों लोग स्कूल पहुंच गए और आरोपी प्रधानाचार्य की पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली में पुलिस हिरासत में आरोपी की पत्नी ने उसकी जमकर पिटाई की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।