Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी पड़ी फेसबुक पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, गंवाई इज्जत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 Jun 2014 10:29 AM (IST)

    फेसबुक पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती और प्यार कानपुर की एक और लड़की को महंगा पड़ गया। शातिर ने लड़की को विश्वास में लेकर न केवल उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया बल्कि अश्लील क्लिपिंग भी बना ली। पीड़िता ने छुटकारा पाने का प्रयास किया तो शातिर वीडियो क्लिपिंग के नाम पर बदनाम करने की धमकी देने लगा।

    कानपुर, (जागरण संवाददाता)। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती और प्यार कानपुर की एक और लड़की को महंगा पड़ गया। शातिर ने लड़की को विश्वास में लेकर न केवल उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया बल्कि अश्लील क्लिपिंग भी बना ली। पीड़िता ने छुटकारा पाने का प्रयास किया तो शातिर वीडियो क्लिपिंग के नाम पर बदनाम करने की धमकी देने लगा। मामला पुलिस तक पहुंचा तो क्राइम ब्रांच ने आरोपी को हैदराबाद से पकड़ लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौबस्ता की रहने वाली पीड़िता एक कालेज की छात्र है, एक साल पहले फेसबुक पर उसकी आकाश नाम के युवक से दोस्ती हुई। फेसबुक से ही नंबरों का आदान प्रदान हुआ और फिर बातें होने लगीं। इसी बीच शातिर ने युवती को अपनी बातों में फंसा लिया। दो माह पहले वह उससे मिलने के लिए शहर आया और फिर एकांत में छात्र की धोखे से अश्लील क्लिपिंग बना ली। आरोप है कि क्लिपिंग के नाम पर शातिर उसे हैदराबाद आने के लिए मजबूर कर रहा था। न आने पर क्लिपिंग को नेट पर डालकर बदनाम करने की धमकी दी। पीड़िता पिछले दिनों पुलिस कप्तान से मिली तो उन्होंने क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को मामले का खुलासा करने के लिए लगा दिया। टीम के सदस्यों ने छात्र और आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया। हैदराबाद में लोकेशन ट्रेस होने के बाद टीम वहां के लिए रवाना हुई। पांच जून को आरोपी को गिरफ्तार करके छह जून को हैदराबाद कोर्ट में पेश किया गया और फिर सात जून को उसे कानपुर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय मिश्र ने बताया कि आरोपी मूलरूप से बर्रा का रहने वला है। वह कई अन्य लड़कियों को भी अपना शिकार बना चुका है, उसका पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

    अब तक छह लड़कियां हुई शिकार

    फेसबुक एक ओर जहां लोगों के लिए अपने विचारों के आदान प्रदान का बेहतर माध्यम है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। कानपुर में जनवरी से लेकर अब तक छह लड़कियां शातिरों के झांसे में आ चुकी हैं। इनमें पनकी क्षेत्र के बड़े अधिकारी की बेटी, काकादेव में कोचिंग में पढ़ रही एक छात्र, एक नौकरी करने वाली युवती, नजीराबाद में एक घरेलू महिला और नौबस्ता की दो युवतियां शामिल हैं।

    अनजान व्यक्ति पर न करें भरोसा

    क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय मिश्र के अनुसार आज के युवा अपना अधिक से अधिक समय सोशल साइटों पर ही बिताते हैं यह खतरनाक है। अभिभावकों को चाहिए के वे अपने बच्चों को अकेले में नेट का उपयोग न करने दें। खासकर लड़कियों को अपनी प्रोफाइल फेसबुक पर कतई उजागर नहीं करनी चाहिए। अनजान लोगों से नंबर शेयर करना सबसे अधिक खतरनाक है।

    पढ़ें: फेसबुक पर बात हुई, मुलाकात हुई और..

    पढ़ें: फेसबुक से आपत्तिजनक पोस्ट हटाने का तरीका