फेसबुक पर मुलाकात हुई, बात हुई..और
फेसबुक से मुलाकात हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। फिर प्रेमी के लिए छात्रा ने घर छोड़ दिया और बरेली आ गई। लेकिन मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवाया गया तो वह बरेली जंक्शन पर पकड़ी गई। बिहार के मुंगेर जिले की 10वीं की छात्रा का फेसबुक पर बरेली के बीएससी के छात्र से मुलाकात हो गई। फेसबुक पर
बरेली [जासं]। फेसबुक से मुलाकात हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। फिर प्रेमी के लिए छात्रा ने घर छोड़ दिया और बरेली आ गई। लेकिन मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवाया गया तो वह बरेली जंक्शन पर पकड़ी गई।
बिहार के मुंगेर जिले की 10वीं की छात्रा का फेसबुक पर बरेली के बीएससी के छात्र से मुलाकात हो गई। फेसबुक पर ही दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा। वह अक्सर फेसबुक पर उस युवक से बातें करती थी। इसलिए उनकी मां ने एक दिन उसकी जमकर फटकार लगाई। इस पर वह नाराज होकर प्रेमी से मिलने के घर निकल पड़ी। वह वाराणसी, गोरखपुर होते हुए बरेली आ गई। इस दौरान उसका फोन चलता रहा लेकिन घरवालों का फोन रिसीव नहीं करती थी। उसके परिजनों ने उसका नंबर सर्विलांस पर लगवाया तो शनिवार को उसकी लोकेशन बरेली में स्टेशन के आसपास मिली। ऐसे में उसे पिता ने काशीपुर में रहने वाले अपने साढू को फोन किया और बरेली में पहुंचकर छात्र को पकड़ने के लिए कहा। उनके साढू रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेता हैं, इसलिए उन्होंने बरेली के रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेताओं को उस छात्र को ढूंढने के लिए भेजा। वे लोग दोपहर स्टेशन पर पहुंचे और छात्रा को वेटिंग हाल में एक छात्र के साथ पकड़ लिया। वह छात्र भी घबराया हुआ था और उसने बताया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती हुई थी लेकिन उसने उसे बुलाया नहीं। फिलहाल छात्र को कर्मचारी नेता अपने साथ ले गए। उसके परिजनों ने बताया कि छात्रा पढ़ाई में तेज है और अब तक कई अवार्ड भी जीत चुकी है, लेकिन मां के डांटने पर गुस्से में घर छोड़ दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।