Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक, फ्रेंड रिक्वेस्ट और फंदा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Jun 2014 10:39 AM (IST)

    न्यूयॉर्क। दुर्योग शायद इसे ही कहते हैं। यहां के एक चोर ने महिला का आइपॉड चुराने के बाद खुद उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी और नतीजन महाशय पकड़े गए। हुआ यूं कि इस चोर ने महिला के सिर पर पीछे से चोट की और उसके हाथ से आइपॉड लेकर रफूचक्कर हो गया।

    न्यूयॉर्क। दुर्योग शायद इसे ही कहते हैं। यहां के एक चोर ने महिला का आइपॉड चुराने के बाद खुद उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी और नतीजन महाशय पकड़े गए। हुआ यूं कि इस चोर ने महिला के सिर पर पीछे से चोट की और उसके हाथ से आइपॉड लेकर रफूचक्कर हो गया। महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन सिर में चोट के चलते वह चोर का हुलिया ढंग से याद नहीं रख सकी। लेकिन इस घटना के दो दिन बाद उसे फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे देख वह हैरान रह गई। क्योंकि जिस व्यक्ति ने रिक्वेस्ट भेजी थी, उसने गर्दन पर खास तरीके का टैटू बनवाया हुआ था, जो उसने भागने के दौरान चोर के गर्दन पर देखा था। बस फिर क्या था, बिना किसी देरी के उसने पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने फेसबुक से चोर का सारा पता ठिकाना मालूम कर उसे दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें