Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक से आपत्तिजनक पोस्ट हटाने का तरीका

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Jun 2014 08:02 AM (IST)

    सोशल साइट फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने का जरिया ढूंढ लिया गया है। रविंद्र घाटे [45] फेसबुक पर सोशल पीस फोर्स नामक समूह बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणियों को कुछ मिनट के अंदर में हटाने का दावा किया है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है। देश क

    मुंबई, [विनय दलवी/मिड डे]। सोशल साइट फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने का जरिया ढूंढ लिया गया है। रविंद्र घाटे [45] फेसबुक पर सोशल पीस फोर्स नामक समूह बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणियों को कुछ मिनट के अंदर में हटाने का दावा किया है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के अनेक हिस्सों में पिछले कुछ महीनों में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण विवाद हो चुका है। महाराष्ट्र में ही कुछ दिनों पहले शिवाजी और बाल ठाकरे को लेकर की गई टिप्पणी से राज्य के कई हिस्सों में हिंसक झड़पें हुई थीं।

    रविंद्र घाटे के मुताबिक, उन्होंने 13 जून को फेसबुक पर समूह बनाया था, जिसकी सदस्यता तकरीबन 13 हजार तक पहुंच चुकी है। उन्होंने दावा किया कि फेसबुक द्वारा निर्धारित नियमों के तहत यदि 16 सौ लोग किसी पोस्ट के स्पैम करने के बारे में रिपोर्ट देते हैं तो उसे कुछ मिनट के अंदर ही फेसबुक के प्लेटफार्म से हटा दिया जाता है।

    फेसबुक के प्रवक्ता कार्सन डाल्टन ने इस नीति की पुष्टि की है। घाटे के अनुसार, वह सिर्फ धार्मिक मामलों पर विवादास्पद टिप्पणी या फोटो को लेकर ही स्पैम की रिपोर्ट करते हैं। रिपोर्ट करने से पहले ग्रुप के लोगों के बीच विचार-विमर्श किया जाता है। रविंद्र घाटे का उद्देश्य ग्रुप की सदस्यता एक लाख से ऊपर करने की है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी पोस्ट को हटाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

    पढ़ें : ध्यान दीजिए, अब आपके फेसबुक पोस्ट पर दिल्ली पुलिस की है कड़ी नजर