जेल में जया को आम कैदियों वाला खाना
भ्रष्टाचार मामले में चेन्नई की विशेष अदालत द्वारा सजा दिए जाने के बाद बेंगलूर स्थित परपन्ना अग्रहरा सेंट्रल जेल में बंद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को शनिवार को आम बंदियों की तरह ही खाना दिया गया। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि जेल नियमों के अनुसार, जयललिता को खाने के लिए रागी (माल्ट) बॉल, सादा चावल, सांबर, दह
बेंगलूर। भ्रष्टाचार मामले में चेन्नई की विशेष अदालत द्वारा सजा दिए जाने के बाद बेंगलूर स्थित परपन्ना अग्रहरा सेंट्रल जेल में बंद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को शनिवार को आम बंदियों की तरह ही खाना दिया गया।
जेल के एक अधिकारी ने बताया कि जेल नियमों के अनुसार, जयललिता को खाने के लिए रागी (माल्ट) बॉल, सादा चावल, सांबर, दही-चावल व आचार दिया गया। जयललिता को जेल की महिला विंग में बनाई गई विशेष सेल में रात गुजारनी पड़ी। उनकी सुरक्षा के लिए विशेष गार्ड तैनात किए गए हैं। जयललिता को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, लिहाजा जेल किले में तब्दील कर दी गई है। जेल के 5 किमी के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। शाम करीब 5 बजे विशेष अदालत के फैसला सुनाते ही जयललिता को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। बाद में मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें बैरक ले जाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।