Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चेन्नई: इमारत के मलबे से चौथे दिन जिंदा निकले चार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Jul 2014 10:45 PM (IST)

    ध्वस्त हुई निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत के मलबे से चौथे दिन मंगलवार को चार लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। इनमें से तीन लोग सुबह जबकि एक अन्य को शा ...और पढ़ें

    Hero Image

    चेन्नई। ध्वस्त हुई निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत के मलबे से चौथे दिन मंगलवार को चार लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। इनमें से तीन लोग सुबह जबकि एक अन्य को शाम को निकाला गया। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 28 तक पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के कुलांदैसामी ने बताया कि मलबे से लोगों को निकालने के राहत अभियान में अब तक 27 लोगों को बचाया जा चुका है। चौथे दिन जिंदा बच निकले तीन में से एक महेश ने बताया कि उसकी पत्‍‌नी समेत कई और लोग मलबे में दबे हैं। इसके बाद उसकी पत्नी और एक अन्य को बचाव कर्मी सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे। शाम को भी जीवित निकाला गया युवक ओडिशा का रहने वाला बताया जाता है। कुलांदैसामी के मुताबिक, इस जानकारी ने राहत अभियान में लगे लोगों का मनोबल बढ़ा दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हम और लोगों को बचाने में कामयाब होंगे।

    इस बीच, डीएमके नेता एम के स्टालिन ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं। उन्होंने इस हादसे की जांच की भी मांग की।

    पढ़ें : चेन्नई : 11 मंजिला इमारत गिरी