चेन्नई: इमारत के मलबे से चौथे दिन जिंदा निकले चार
ध्वस्त हुई निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत के मलबे से चौथे दिन मंगलवार को चार लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। इनमें से तीन लोग सुबह जबकि एक अन्य को शा ...और पढ़ें

चेन्नई। ध्वस्त हुई निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत के मलबे से चौथे दिन मंगलवार को चार लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। इनमें से तीन लोग सुबह जबकि एक अन्य को शाम को निकाला गया। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 28 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के कुलांदैसामी ने बताया कि मलबे से लोगों को निकालने के राहत अभियान में अब तक 27 लोगों को बचाया जा चुका है। चौथे दिन जिंदा बच निकले तीन में से एक महेश ने बताया कि उसकी पत्नी समेत कई और लोग मलबे में दबे हैं। इसके बाद उसकी पत्नी और एक अन्य को बचाव कर्मी सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे। शाम को भी जीवित निकाला गया युवक ओडिशा का रहने वाला बताया जाता है। कुलांदैसामी के मुताबिक, इस जानकारी ने राहत अभियान में लगे लोगों का मनोबल बढ़ा दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हम और लोगों को बचाने में कामयाब होंगे।
इस बीच, डीएमके नेता एम के स्टालिन ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं। उन्होंने इस हादसे की जांच की भी मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।