Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चेन्नई में 11 मंजिला इमारत गिरने के हादसे में 17 की मौत, 40 फंसे

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Jun 2014 01:24 PM (IST)

    उप नगरीय इलाके पोरर में शनिवार शाम एक 11 मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई। इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। 40 अभी भी फंसे हुए ...और पढ़ें

    Hero Image

    चेन्नई। उप नगरीय इलाके पोरर में शनिवार शाम एक 11 मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई। इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। 40 अभी भी फंसे हुए हैं। 21 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश के बाद पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो निदेशकों को हिरासत में ले लिया। इसके साथ मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों को सात लाख रूपए (पहले दो लाख रूपए फिर बाद में पांच लाख रूपए) की आर्थिक मदद देने की घोषणा मुख्यमंत्री जयललिता ने की है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय बिल्डिंग में करीब 80 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे जिसकी पुष्टि शुरुआत में बचाव दल ने भी की थी। बचाव कार्य में लगे अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा राहत बल के दस्तों ने मलबे में दबे 40 मजदूरों को बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। चेन्नई के पुलिस आयुक्त एस जॉर्ज ने हादसे में 17 मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि की है। इमारत का निर्माण कर रही कंपनी प्राइम सृष्टि का दावा है कि आसमानी बिजली और भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। अधिकारियों से जब पूछा गया कि हादसे के पीछे कहीं बारिश तो वजह नहीं, तो उन्होंने इसे इन्कार किया। उनका कहना है कि जांच के बाद ही हादसे की सही वजह का पता चल सकेगा।

    पढ़ें: दिल्ली में पांच मंजिला इमारत ढही, 10 की मौत