Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का पाक से बातचीत न करने का फार्मूला गलत : बासित

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2016 10:19 PM (IST)

    भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि भारत का पाकिस्तान से बातचीत न करने का फार्मूला सही नहीं है।

    जागरण संवाददाता, जयपुर । भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि भारत का पाकिस्तान से बातचीत न करने का फार्मूला सही नहीं है। जब तक बातचीत नहीं होगी, तब तक किसी भी मुद्दे का हल नहीं निकल सकेगा। इसलिए बातचीत का दौर जारी रहना चाहिए। शिमला समझौता कभी भी दोनों देशों के बीच विवाद खत्म करने की मंशा से नहीं हुआ था। यह समझौता महज बातचीत जारी रखने का जरिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आपसी रिश्तों के पटरी पर आने के पहले ही पठानकोट हमला हो गया। दहशतगर्दो ने शुरू हुई बातचीत पर ब्रेक लगा दिए। यह सामने आना चाहिए कि आखिर यह हमला किसने और किस मंशा से किया है। तफ्तीश में यदि यह सामने आता है कि हमला पाकिस्तान की तरफ से हुआ है तो भी उस दहशतगर्द को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वह यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

    पाक ने दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन से सेना हटाने की पहल की

    पाक में हिंदू पूरी तरह सुरक्षित

    बासित ने पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को पूरी तरह सुरक्षित बताया। कहा कि नवाज शरीफ सरकार ने हिंदुओं को सुरक्षित माहौल दिया है। सरकार उनकी हर जरूरतों को पूरा कर रही है। यदि पाक में हिंदू सुरक्षित नहीं होते तो वहां रह रही गीता को मुसलमान बना दिया होता।

    कश्मीर की जनता क्या चाहती है, आए सामने

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ये कभी नहीं कहा कि जम्मू-कश्मीर उसका है। भारत के साथ पाकिस्तान का विवाद किसी सीमा या क्षेत्र को लेकर नहीं, बल्कि यहां रह रहे लोगों को लेकर है। यह सामने आना चाहिए कि कश्मीर की आवाम क्या चाहती है। यदि कश्मीरी जनता भारत के साथ रहना चाहती है तो इस पर पाकिस्तान को किसी तरह आपत्ति नहीं होगी।

    पाकिस्तान ने फिर दिया धोखा, अलगाववादियों से कर रहा है बात