Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक ने दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन से सेना हटाने की पहल की

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2016 02:05 AM (IST)

    पाकिस्तान की तरफ से सियाचिन से सेना हटाने की पहल की गई है। पाकिस्तान का कहना है कि अब समय आ गया है जब दोनों देश आपसी सहमति से दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र से अपनी सेनाओं को हटा लें। दोनों देशों को इस मुद्दे पर तत्काल समाधान की दिशा

    नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से सियाचिन से सेना हटाने की पहल की गई है। पाकिस्तान का कहना है कि अब समय आ गया है जब दोनों देश आपसी सहमति से दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र से अपनी सेनाओं को हटा लें। दोनों देशों को इस मुद्दे पर तत्काल समाधान की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने फिर दिया धोखा,अलगाववादियों से कर रहा है बातचीत

    भारत में पाक के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि कुदरत के कहर से बचने के लिए ऐसे उपाय करने की जरूरत है जिससे जवानों की अकाल मौत न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें खुले दिल से बातचीत करने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले साल संयुक्त राष्ट्र सभा में पीएम नवाज शरीफ ने इस तरह के प्रस्ताव पेश किए थे।

    2005 में भारत के तत्कालीन पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने सियाचिन का दौरा किया था। उन्होंने सियाचिन को पीस माउंटेन में बदलने का प्रस्ताव दिया था। दुनिया के सबसे खतरनाक जंगी क्षेत्रों में माने जाने वाले सियाचिन की हिफाजत के लिए भारत की तरफ से करीब 10 हजार जवान तैनात हैं। एक अनुमान के मुताबिक भारतीय फौज को रखने में करीब 7 करोड़ हर दिन खर्च करने पड़ते हैं। 74 किमी क्षेत्रफल वाले इलाके की हिफाजत के लिए भारतीय फौज के 850 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं।