Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर विभाग ने मारा छापा, तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव अस्पताल में भर्ती

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 24 Dec 2016 05:46 PM (IST)

    अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राव ने अपने निवास पर देर रात करीब एक बजे सीने में दर्द की शिकायत की।

    चेन्नई, प्रेट्र : तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव पी.रामा राव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नोटबंदी के बाद राव के घर और दफ्तर पर हाल ही में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राव ने अपने निवास पर देर रात करीब एक बजे सीने में दर्द की शिकायत की। उसके बाद उन्हें तत्काल पोरुर स्थित श्री रामचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखा है।

    पढ़ें- तमिलनाडु : महिला सिपाही पर तेजाबी हमला, आरोपियों की धरपकड़ के लिए 5 टीमें गठित

    उल्लेखनीय है कि विगत 22 दिसंबर को राव की जगह अतिरिक्त मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन को नियुक्त किया गया था। राव की बर्खास्तगी अन्नानगर में उनके आवास पर आयकर विभाग के छापे के बाद हुई थी। इसके अलावा, उनके बेटे और कुछ रिश्तेदारों के भी परिसरों पर आयकर अधिकारियों ने छापे मारे थे। इसके बाद राज्य के विपक्षी दलों ने उन्हें मुख्य सचिव के पद से हटाने की मांग की थी।

    पढ़ें- पार्टी के दबाव के बावजूद शशिकला को महासचिव बनने की जल्दी नहीं