Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु : महिला सिपाही पर तेजाबी हमला, आरोपियों की धरपकड़ के लिए 5 टीमें गठित

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Sat, 24 Dec 2016 09:24 AM (IST)

    लावण्या नाम की यह महिला कॉन्स्टेबल वेल्लोर में महिला थाने में तैनात हैं। उनका वेल्लोर के सीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    वेल्लोर, जेएनएन। तमिलनाडु के वेल्लोर में शुक्रवार को किसी मनचले ने एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल पर तेजाब से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। तेजाब से हुए इस हमले में महिला कॉन्स्टेबल का चेहरा, गर्दन और हाथ झुलस गए। अब पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए 5 टीमें गठित की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावण्या नाम की यह महिला कॉन्स्टेबल वेल्लोर के महिला थाने में तैनात हैं। उनका वेल्लोर के सीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि लावण्या जब काम से घर लौट रही थीं, उसी वक्त दूसरी तरफ से आए दो मनचलों ने उन पर तेजाब से हमला किया।

    तेजाब हमले के बाद लावण्या अपने भाई के घर पहुंची। इसके बाद उन्हें सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर बात यह है कि जब लावण्या पर यह हमला किया गया, उस समय वह पुलिस की वर्दी में थीं, इससे पता चलता है कि हमलावरों के हौसले कितने बढ़े हुए थे। वेल्लोर पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की खोजबीन शुरू कर दी है।