Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़, 93 साल की उम्र में निधन

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2016 01:01 PM (IST)

    पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ का 93 साल की उम्र में निधन हो गया । वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके पैतृक गांव पंचकोशी में अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ का 93 साल की उम्र में निधन हो गया । वो लंबे समय से ब्रेन स्ट्रोक की बीमारी से जुझ रहे थे। जाखड़ का निधन उनके आवास पर सुबह सात बजे हुआ। उनके पार्थिव शरीर को पंजाब के अबोहर ले जाया जाएगा जहां उनके पैतृक गांव पंचकोशी में कल अंतिम संस्कार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः कौन थे बलराम जाखड़, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

    पिछले महीने उन्हें सासों की भी दिक्कत हो गयी थी। कांग्रेस के नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला ने दिवंगत बलराम जाखड़ को श्रद्धांजलि दी।