विदेशी प्रोफेसर तैयार करेंगे विश्वविद्यालयों का पाठ्यक्रम : ईरानी
भारतीय विश्र्वविद्यालयों और कॉलेजों के सिलेबस को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत अब विदेश के बड़े विश्र्वविद्यालयों के प्रोफेसर भारतीय विश्र्वविद्यालयों का सिलेबस तैयार करने में मदद करेंगे।

जागरण संवाददाता, जयपुर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अब भारतीय विश्र्वविद्यालयों और कॉलेजों का सिलेबस भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। इसके तहत अब विदेश के बड़े विश्र्वविद्यालयों के प्रोफेसर भारतीय विश्र्वविद्यालयों का सिलेबस तैयार करने में मदद करेंगे। विश्वविख्यात एमआइटी, कैम्बि्रज और गेल विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों की सहायता ली जा रही है। फिलहाल गणित, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के सिलेबस बदले जाएंगे।
केंद्र सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताने श्रीगंगानगर आई केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी पत्रकारों को दी। एनसीईआरटी से जुड़े एक सवाल पर कहा कि एनसीईआरटी अपनी किसी बुक में कोई कोर्स नहीं बदलने जा रही। किसी का कोर्स न तो हटाया जाएगा और न ही जोड़ा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।