Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी प्रोफेसर तैयार करेंगे विश्वविद्यालयों का पाठ्यक्रम : ईरानी

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 07:40 PM (IST)

    भारतीय विश्र्वविद्यालयों और कॉलेजों के सिलेबस को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत अब विदेश के बड़े विश्र्वविद्यालयों के प्रोफेसर भारतीय विश्र्वविद्यालयों का सिलेबस तैयार करने में मदद करेंगे।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जयपुर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अब भारतीय विश्र्वविद्यालयों और कॉलेजों का सिलेबस भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। इसके तहत अब विदेश के बड़े विश्र्वविद्यालयों के प्रोफेसर भारतीय विश्र्वविद्यालयों का सिलेबस तैयार करने में मदद करेंगे। विश्वविख्यात एमआइटी, कैम्बि्रज और गेल विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों की सहायता ली जा रही है। फिलहाल गणित, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के सिलेबस बदले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताने श्रीगंगानगर आई केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी पत्रकारों को दी। एनसीईआरटी से जुड़े एक सवाल पर कहा कि एनसीईआरटी अपनी किसी बुक में कोई कोर्स नहीं बदलने जा रही। किसी का कोर्स न तो हटाया जाएगा और न ही जोड़ा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को कमान मिलने से भाजपा के आएंगे 'अच्छे दिन' : स्मृति ईरानी

    राजनीति करने से कहीं ज्यादा मुश्किल है परिवार चलानाः स्मृति ईरानी