राजनीति करने से कहीं ज्यादा मुश्किल है परिवार चलानाः स्मृति ईरानी
महिलाओं के लिए राजनीति की जमीन तैयार करने से कहीं ज्यादा कठिन है परिवार चलाना। यह बात स्मृति ईरानी ने कही।

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि महिलाओं के लिए राजनीति की जमीन तैयार करने से कहीं ज्यादा कठिन है परिवार चलाना। यह बहुत पुरानी धारणा है कि महिलाओं के लिए राजनीति एक अत्यंत कठिन मोर्चा है। केंद्रीय मंत्री ने इसी धारणा को तुच्छ साबित करने के लिए परिवार को सामने रखा।
वूमेन्स इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के समापन सत्र को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा, 'मैं समझती हूं कि एक परिवार को चलाना राजनीति में अपनी जमीन तैयार करने से कहीं ज्यादा कठिन है।' ईरानी ने कहा कि राजनीति न तो उतनी बुरी है या कठिन है जितनी अक्सर कही जाती रही है।
उन्होंने कहा, 'राजनीति और महिला पर विशाल पर्दा डाल दिया गया है। मैं महिलाओं से कहना चाहती हूं कि राजनीति में उनके प्रवेश को रोकने के लिए एक कड़ी बात कही जाती है। यही कहा जाता है कि यह एक अत्यंत कठिन क्षेत्र है जहां महिलाएं देर तक टिकी नहीं रह सकती है।'
राजनीति के बुरी और कठिन नहीं होने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि किसी के पास कारपोरेट का या सामाजिक क्षेत्र का बेहतर अनुभव है तो वह पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि कारपोरेट क्षेत्र में ही महिलाओं के लिए बाधाओं को पार कर नेतृत्व की स्थिति तक पहुंचना कठिन है। ईरानी ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी रोल मॉडल बनने का प्रयास नहीं किया। फिर भी मर्द कहते हैं कि वह स्मृति ईरानी के जैसा बनाना चाहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।