Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    7वां वेतन आयोग: पहली बार कैबिनेट सचिव से कम हुई राष्ट्रपति की बेसिक सैलरी

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2016 01:37 PM (IST)

    सातवें वेतन की सिफारिशों के अनुसार पहली बार देश के राष्ट्रपति का मूल वेतन कैबिनेट सचिव के वेतन से कम होगा।

    नई दिल्ली। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर होने के बाद 2.50 लाख रुपए के अधिकतम वेतन को लेकर कानूनी अड़चनें सामने आ गई हैं। कैबिनेट सेक्रेटरी और आर्मी चीफ जैसे उच्च पदस्थ अधिकारियों को मिलने वाली बेसिक सैलरी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेसिक वेतन से 1 लाख रुपए ज्यादा हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियम ये है कि किसी भी सरकारी अधिकारी का बेसिक वेतन राष्ट्रपति से अधिक नहीं हो सकता है। इस मामले में सिर्फ पीएसयू और ऑटोनॉमस बॉडी के अधिकारियों को छूट मिली है। दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है कि राष्ट्रपति से ज्यादा बेसिक सैलरी कैबिनेट सचिव को मिलेगी।

    पढ़ें- 7वां वेतन आयोग: सरकार ने जारी किए 11 बिंदु, केंद्रीय कर्मियों को होगा ये लाभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों व सांसदों की बेसिक आय 2.50 लाख रुपए के इस अधिकतम वेतन से काफी कम है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति का वर्तमान वेतन 1.50 लाख रुपए है।

    सरकार के पास इस भूल को सुधारने के दो रास्ते हैं। पहला, यह कि कैबिनेट सेक्रेटरी की सैलरी घटाकर राष्ट्रपति के बेसिक वेतन के बराबर कर दिया जाए। हालांकि, ऐसी संभावना कम है। दूसरा तरीका है कि राष्ट्रपति का बेसिक वेतन बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए कर दिया जाए।

    पढ़ें- 7वें पे कमिशन के बाद खर्च का सर्वे, जानें- कहां होता है सबसे अधिक खर्च

    सूत्रों के मुताबिक, कानूनी उलझनों से बचने के लिए सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर राष्ट्रपति का बेसिक वेतन बढ़ाएगी। ऐसे में केंद्रीय कर्मयों को नई सैलरी देने से पहले यह नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

    राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है। नियमानुसार, किसी भी सरकारी कर्मचारी का बेसिक वेतन राष्ट्रपति से अधिक नहीं हो सकता है। कारण, कैबिनेट सेक्रेटरी, कैग और सेना प्रमुख सहित कई सरकारी अधिकारियों की नियुक्ति पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होते हैं। ऐसे में अधिकारियों का वेतन नियोक्ता से अधिक नहीं हो सकता है।

    पढ़ें- 7वें वेतन आयोग से आप के हिस्से में क्या आया-पढ़ें, खास रिपोर्ट

    (साभार- नई दुनिया)