Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करें राज्य

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 10:16 PM (IST)

    हंसराज अहीर ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि राज्य सरकारों की यह जिम्मेदारी है कि वह प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखें।

    गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करें राज्य

    नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे गोरक्षा के नाम पर होने वाली सभी 'अप्रिय घटनाओं' की एफआइआर अवश्य दर्ज करें। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरक्षा के नाम पर हो रही ¨हसा के मुद्दे पर सख्त तेवर दिखा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि राज्य सरकारों की यह जिम्मेदारी है कि वह प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखें। लोगों के जानमाल की रक्षा करें। पशु कारोबारी, बीफ खाने वालों, मुस्लिमों, दलितों और डेयरी किसानों पर हो रहे हमले से संबंधित मामले मुख्य रूप से राज्य सरकार के अधीन हैं।

    एक लिखित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि पशुओं को लेकर अप्रिय घटनाओं, गोरक्षा के नाम पर शरारती तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के मामले में अनिवार्य रूप से एफआइआर दर्ज की जाए। सभी राज्य व केंद्रशासित प्रदेश एफआइआर की एक कॉपी भी जारी करें।

    यह भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद पकड़े गए 11 करोड़ के नकली नोट