Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर में कूड़ा जलाया तो देना होगा 5 हजार का जुर्माना

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 29 Apr 2015 08:10 AM (IST)

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ने एक और सख्त फैसला सुनाया है। इस फैसले के मुताबिक कोई शख्स दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षे ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली । दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ने एक और सख्त फैसला सुनाया है। इस फैसले के मुताबिक कोई शख्स दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पत्तियां, कूड़ा, प्लास्टिक, रबर या फिर कोई नुकसान पहुंचाने वाला पदार्थ जलाता है तो उस पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं अगर कोई शख्स ऐसा करता है तो उसकी लिखित शिकायत दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी), संबंधित एरिया के थानाध्यक्ष या उस क्षेत्र के एमसीडी अधिकारी के पास कर सकता है। साथ ही वह ईमेल,फेसबुक और व्हाट्सअप के माध्यम से भी सूचित कर सकता है।

    अपने आदेश में एनजीटी ने कहा कि अगर इन आदेशों का उल्लंघन उस क्षेत्र में पाया जाता है तो संबंधित क्षेत्र का अधिकारी का जिम्मेदार होगा। उस क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि संज्ञान में आती है तो संबंधित क्षेत्र में प्लास्टिक, रबर से जुड़ा सामान जब्त कर लिया जाएगा।

    कोर्ट ने नई दिल्ली नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में विशेषतौर पर लोधी रोड इलाके या उसके आसपास खान मार्केट के इलाके में यदि पत्तियों को जलाने का मामला सामने आता है तो सीधे एनडीएमसी या एमसीडी पर जुर्माना लगाया जाएगा।

    पॉवर प्लांट से बढ़ते प्रदूषण पर एनजीटी ने गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बदरपुर, दादरी और इन्द्रप्रस्था प्लांट से निकलने वाला उत्सर्जन तय मानक के अनुसार हो। हिदायत देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो इनके खिलाफ हमे सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा। दिल्ली प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड को निर्देश देते हुए एनजीटी ने कहा आज के आदेश पर क्या कार्रवाई हुई, इसके बारे में जल्द से जल्द रिपोर्ट दी जाए।

    दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेगी 15 साल पुराने वाहनों पर रोक

    एनजीटी ने यूपी सरकार को भेजा कारण बताओ नोटिस