अरुण जेटली भी जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में
वित्त मंत्री अरुण जेटली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब वह जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा चक्र के घेरे में रहेंगे। जेटली को अभी तक वाई श्रेणी के तहत दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रही थी।
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब वह जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा चक्र के घेरे में रहेंगे। जेटली को अभी तक वाई श्रेणी के तहत दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रही थी।
गृह मंत्रालय ने सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए जेटली की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। सीआइएसएफ के विशेष तौर से प्रशिक्षित 60 कमांडो उनकी हिफाजत में तैनात रहेंगे। गुजरात से राज्यसभा के सदस्य जेटली को पायलट और एस्कॉर्ट वाहन के अलावा दो निजी सुरक्षा अधिकारी भी मुहैया कराए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि जेटली की सुरक्षा की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया।
प्लास्टिक मनी और चेक के इस्तेमाल से कालेधन पर नजर रखना आसान
केंद्रीय मंत्री का कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास भी अब अर्धसैनिक बल के जवानों के घेरे में रहेगा। इसके अलावा आने-जाने वालों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर डोर भी लगाया जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पहले ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।