Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुण जेटली भी जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में

    वित्त मंत्री अरुण जेटली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब वह जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा चक्र के घेरे में रहेंगे। जेटली को अभी तक वाई श्रेणी के तहत दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रही थी।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 31 Mar 2015 07:51 PM (IST)

    नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब वह जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा चक्र के घेरे में रहेंगे। जेटली को अभी तक वाई श्रेणी के तहत दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रही थी।

    गृह मंत्रालय ने सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए जेटली की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। सीआइएसएफ के विशेष तौर से प्रशिक्षित 60 कमांडो उनकी हिफाजत में तैनात रहेंगे। गुजरात से राज्यसभा के सदस्य जेटली को पायलट और एस्कॉर्ट वाहन के अलावा दो निजी सुरक्षा अधिकारी भी मुहैया कराए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि जेटली की सुरक्षा की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लास्टिक मनी और चेक के इस्तेमाल से कालेधन पर नजर रखना आसान

    केंद्रीय मंत्री का कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास भी अब अर्धसैनिक बल के जवानों के घेरे में रहेगा। इसके अलावा आने-जाने वालों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर डोर भी लगाया जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पहले ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जा चुकी है।

    पढ़ें: भूमि अधिग्रहण बिल हमारे लिए प्रतिष्ठा की बात नहीं: जेटली