Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो इस वजह से जेड प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा नहीं लेंगे केजरीवाल

    दिल्‍ली के भावी मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जेड प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा लेने से इन्‍कार के एक दिन बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास ने कहा कि जासूसी की वजह से केजरीवाल सुरक्षा नहीं लेंगे।

    By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Thu, 12 Feb 2015 01:17 PM (IST)

    नई दिल्ली। दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा लेने से इन्कार के एक दिन बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि जासूसी की वजह से केजरीवाल सुरक्षा नहीं लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास ने कहा कि कहा कि केजरीवाल को सुरक्षा की जरूरत नहीं है। वह एक आम इंसान है। उन्होंने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा लेने से जासूसी की आशंका बढ़ जाएगी और वे आम लोगों से मिल भी नहीं पाएंगे।

    गौरतलब है कि कल केजरीवाल ने जेड प्लस सुरक्षा लेने से इन्कार किया था। आप की तरफ से कहा गया है कि केजरीवाल एक जननेता हैं और उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है।

    आप नेता आशुतोष ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वो आम आदमी के मुख्यमंत्री हैं तो उन्हें किसी तरह की सुरक्षा नहीं चाहिए जो उन्हें आम जनता से दूर कर दे। इसीलिए जेड प्लस सुरक्षा के लिए इन्कार कर दिया है। पिछले कार्यकाल में भी केजरीवाल ने जेड प्लस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था।

    पढ़ें : पीएम से केजरीवाल ने की दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग

    पढ़ें : तिलक लेन नहीं, अब खास बंगले में रहेंगे केजरीवाल