तिलक लेन नहीं, अब खास बंगले में रहेंगे केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल कर दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल इस बार तिलक लेन स्थित सरकारी फ्लैट में नहीं रहेंगे। दिल्ली प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग को इस बार केजरीवाल के लिए बंगला उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
नई दिल्ली (राज्य ब्यूरो)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल कर दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल इस बार तिलक लेन स्थित सरकारी फ्लैट में नहीं रहेंगे। दिल्ली प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग को इस बार केजरीवाल के लिए बंगला उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके बाद विभाग के अधिकारी उनके लिए खास बंगले की तलाश में जुट गए हैं।
पिछली बार केजरीवाल जब मुख्यमंत्री बने थे, तब उनके लिए सरकारी आवास तलाशने में काफी परेशानी हुई थी। आखिर में तिलक लेन स्थित एक तीन कमरे वाले सरकारी फ्लैट में उन्होंने परिवार सहित रहना शुरू कर दिया था। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वह प्रतिमाह 85 हजार रुपये किराया देकर सपरिवार वहां रह रहे थे। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केजरीवाल को नई दिल्ली के कुछ चुनिंदा इलाकों में बने सरकारी बंगले विकल्प के तौर पर दिखाए जाएंगे वह जिसे रहने के लिए पसंद करेंगे उसे उनके अनुकूल तैयार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।