Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बचकानी राजनीति से 'आप' को नहीं गंवाना चाहिए सुनहरा अवसर'

    आम आदमी पार्टी के भीतर चल रही महाकलह परत दर परत देश के सामने आ रही है। वहीं, अरविंद केजरीवाल पर हुआ स्टिंग अॉपरेशन इस अध्याय की नई कड़ी है। स्टिंग में सामने आए अरविंद केजरीवाल के अपशब्दों ने विरोधी दल के नेताओं को आप के खिलाफ मुखर होने का

    By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sat, 28 Mar 2015 07:17 PM (IST)

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के भीतर चल रही महाकलह परत दर परत देश के सामने आ रही है। वहीं, अरविंद केजरीवाल पर हुआ स्टिंग अॉपरेशन इस अध्याय की नई कड़ी है। स्टिंग में सामने आए अरविंद केजरीवाल के अपशब्दों ने विरोधी दल के नेताओं को आप के खिलाफ मुखर होने का पूरा मौका दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तो स्पष्ट कह दिया है कि आम आदमी पार्टी को अपनी बचकानी राजनीति से यह सुनहरा मौका नहीं गंवाना चाहिए। वाराणसी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जेटली ने कहा कि दिल्ली की जनता को आप सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं।

    आप ने भी दिल्ली की जनता से कई वादे किए हैं.. ये समय उन वादों को पूरा करने का है, ना कि कलह में वक्त जाया करने का। जेटली ने कहा कि उन्होंने स्टिंग अॉपरेशन में हुई रिकॉर्डिंग में केजरीवाल को योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना और यह भी सुना कि केजरीवाल नई पार्टी बनाने की धमकी दे रहे हैं।

    केजरीवाल की इस बातचीत पर जेटली ने कहा कि राजनीति में ऐसा पहली बार हो रहा है, जो कि बिल्कुल ही गलत है। वे वाराणसी में आध्यात्मिक गुरू मोरारी बाबू के साथ थे। इस अवसर पर उन्होंने बनारस की जनता को दो स्टीम बोट्स समर्पित की।

    स्टीम बोट का काम घाट पर शवों को पहुंचाना होगा, जिसके लिए जनता से पैसा नहीं लिया जाएगा। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा भी उपस्थित थे।

    पढ़ेंः आप की बैठक में जमकर हुआ बवाल

    पढ़ेंः अपने विधायकों को लेकर नई पार्टी बनाना चाहते थे केजरीवाल