Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए सुरेश प्रभु के रेल बजट से किसको क्‍या मिला...

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 26 Feb 2015 02:28 PM (IST)

    रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में हर वर्ग को कुछ न कुछ देने की योजना बनाई है। महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, सभी के लिए कुछ न कुछ सुविधाएं देने की बात रेल बजट में की गई है। हालांकि पूर्व रेलमंत्री पवन गोयल ने सुरेश प्रभु के रेल बजट को निराशाजनक

    नई दिल्ली। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में हर वर्ग का ध्यान रखने की कोशिश की है। महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, शारीरिक रूप से अक्षम सभी के लिए कुछ न कुछ सुविधाएं देने की बात रेल बजट में की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रेल बजट देश के विकास को रफ्तार देने वाला बताया है। लेकिन पूर्व रेलमंत्री पवन गोयल ने सुरेश प्रभु के रेल बजट को निराशाजनक करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को मिलेगी अधिक सुरक्षा

    सुरेश प्रभु ने रेल बजट में महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना रेलवे ने बनाई है, ताकि यौन उत्पीड़न के मामलों को रोका जा सके। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 182 शुरू किया जा रहा है। यदि कोई महिला मुसीबत में है, तो वह इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए मदद पा सकती है। महिला यात्रियों के लिए निर्भया फंड का इस्तेमाल करने की भी योजना रेलवे ने बनाई है। वहीं गर्भवती महिलाओं को लोअर बर्थ की सुविधा दी जाने की बात भी रेल बजट में की गई। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए 4000 महिला कांस्टेबलों की नियुक्ति की जाएगी।

    युवाओं को मिला 'वाई फाई'

    आज के युवा पहले से कहीं ज्यादा तकनीकी रूप से दक्ष हैं। लगभग हर युवा के हाथ में स्मार्ट है, इसलिए वो सभी जगह 'वाई फाई' सुविधा चाहते हैं। युवाओं की इस चाहत को ध्यान में रखते हुए रेल बजट में 400 स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की गई है। रेलवे में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू होगी।

    बुजुर्गों के लिए ढेरों सुविधाएं

    रेल बजट में बुजुर्गों का भी खास ध्यान रखा गया है। बुजुर्गों को अब लोअर बर्थ उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही बुजुर्गों को अपर बर्थ के लिए विशेष सीढि़यां उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उन्हें चढ़ने में परेशानी न हो। सभी प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्कलेटर लगाए जाएंगे। इससे बुजुर्गों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में असानी होगी। रेलवे पिकअप एंड ड्रॉ सेवा होगी शुरू करने की भी योजना पर काम कर रही है। वहीं बुजुर्गों के लिए ऑनलाइन व्हील चेयर बुकिंग सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

    शारीरिक रूप से अक्षम लोगों का भी ध्यान

    शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को रियायती ई-टिकट देने की योजना बनाई जा रही है। वहीं नेत्रहीन यात्रियों के लिए ब्रेल लिपि की सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हें रेलवे के सफर के दौरान कोई परेशानी न हो।

    इसे भी पढ़ें: रेल बजट: किराया बढ़ा न नई ट्रेन, यात्री सुविधाओं पर जोर

    इसे भी पढ़ें: रेल बजट की 10 बातें जो डालेंगी आम आदमी पर प्रभाव

    comedy show banner
    comedy show banner