Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ALERT ! फर्जी पोकेमॉन गो से मोबाइल फोन के लिए बड़ा खतरा

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 06:37 PM (IST)

    कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया ने इस लोकप्रिय गेम के यूजर्स के लिए हाल ही में एक परामर्श जारी किया है।

    नई दिल्ली (प्रेट्र), पोकेमॉन गो गेम की लोकप्रियता को देखते हुए साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है। दरअसल, भारत के साइबर स्पेस में कुछ फर्जी एप्स घूम रहे हैं, जो आसानी से किसी भी व्यक्ति के मोबाइल को खराब कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया ने इस लोकप्रिय गेम के यूजर्स के लिए हाल ही में एक परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है, 'ऐसा देखने में आया है कि वेबसाइट्स पर डाउनलोड करने के लिए तीसरे पक्ष द्वारा फर्जी पोकेमॉन गो एप्स उपलब्ध हैं। यहां एप के विभिन्न फर्जी वर्जन उपलब्ध हैं। वे सब के सब पोकेमॉन गो के वास्तविक संस्करण होने का भ्रम फैला रहे हैं।'

    पोकेमोन गो के निर्माता का ट्विटर अकाउंट हैक

    परामर्श के अनुसार, 'पोकेमॉन गो के कुछ फर्जी एप्स मोबाइल का डिस्प्ले बंद कर दे रहे हैं।' कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया हैकिंग, फिशिंग रोकने तथा भारतीय इंटरनेट डोमेन संबंधी सुरक्षा करने वाली नोडल एजेंसी है।

    दुनियाभर में चर्चा का विषय बना पोकेमॉन गो गेम एप अभी भारत में रिलीज नहीं हुआ है। हालांकि कई लोग इसकी एपीके मिरर फाइल डाउनलोड कर इस गेम को खेल रहे हैं।

    पोकेमान गो गेम को अपडेट करने के चक्कर में नाराज हुए 'फैन्स', जानें क्यों