Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोकेमान गो गेम को अपडेट करने के चक्‍कर में नाराज हुए 'फैन्‍स', जानें क्‍यों

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 07:51 PM (IST)

    पोकेमान गो के गेम को अपडेट करने के चक्‍कर में कई प्रशंसकों के कैचिंग से अर्जित मूल्‍य खत्‍म हो गए। इस बात ने उन्‍हें काफी निराश किया है।

    लंदन (पीटीआई)। बेहद लोकप्रिय हो चुके गेम पोकेमॉन गो के सैकड़ों प्रशंसकों को उस समय गहरा धक्का लगा जब इस गेम को अपडेट करने पर पिछले तीन हफ्तों में पोकेमॉन कैचिंग से अर्जित उनके सभी मूल्य समाप्त हो गए। प्रशंसकों को जब अहसास हुआ कि अपडेट को डाउनलोड करने से इसके एप्लीकेशन खुद ही रिसेट हो जाते हैं तो उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात से कुछ को तो इस कदर सदमा लगा कि उन्होंने पोकेमॉन गो पर खर्च की गई पूरी धनराशि वापस किए जाने की मांग कर दी। जबकि, अन्य ऐसे तरीके की तलाश में जुट गए जिससे उनका गेम पुरानी स्थिति में पहुंच सके। सोशल मीडिया पर गेम के एक प्लेयर गुस्तावो फ्लोर्स ने लिखा, 'मेरा पोकेमॉन गो का एकाउंट रिसेट होने के बाद वापस लेवल एक पर पहुंच गया है। मैं लेवल 20 पर था। कोई तरीका है जिससे मैं अपने पुराने लेवल को हासिल कर लूं?'

    अपनी इस निराशा पर एक और प्लेयर ने लिखा कि पोकेमॉन गो एप रिसेट करने के बाद सब कुछ खत्म हो गया। मैं लेवल 14 पर था और मैंने आज ही चॉरमंदर को पकड़ा था। हालांकि, एक ट्वीटर यूजर ने दावा किया कि वैकल्पिक ईमेल में साइन-इन करके पहले हासिल किए गए लेवल तक पहुंचा जा सकता है।