पोकेमान गो गेम को अपडेट करने के चक्कर में नाराज हुए 'फैन्स', जानें क्यों
पोकेमान गो के गेम को अपडेट करने के चक्कर में कई प्रशंसकों के कैचिंग से अर्जित मूल्य खत्म हो गए। इस बात ने उन्हें काफी निराश किया है।
लंदन (पीटीआई)। बेहद लोकप्रिय हो चुके गेम पोकेमॉन गो के सैकड़ों प्रशंसकों को उस समय गहरा धक्का लगा जब इस गेम को अपडेट करने पर पिछले तीन हफ्तों में पोकेमॉन कैचिंग से अर्जित उनके सभी मूल्य समाप्त हो गए। प्रशंसकों को जब अहसास हुआ कि अपडेट को डाउनलोड करने से इसके एप्लीकेशन खुद ही रिसेट हो जाते हैं तो उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
इस बात से कुछ को तो इस कदर सदमा लगा कि उन्होंने पोकेमॉन गो पर खर्च की गई पूरी धनराशि वापस किए जाने की मांग कर दी। जबकि, अन्य ऐसे तरीके की तलाश में जुट गए जिससे उनका गेम पुरानी स्थिति में पहुंच सके। सोशल मीडिया पर गेम के एक प्लेयर गुस्तावो फ्लोर्स ने लिखा, 'मेरा पोकेमॉन गो का एकाउंट रिसेट होने के बाद वापस लेवल एक पर पहुंच गया है। मैं लेवल 20 पर था। कोई तरीका है जिससे मैं अपने पुराने लेवल को हासिल कर लूं?'
अपनी इस निराशा पर एक और प्लेयर ने लिखा कि पोकेमॉन गो एप रिसेट करने के बाद सब कुछ खत्म हो गया। मैं लेवल 14 पर था और मैंने आज ही चॉरमंदर को पकड़ा था। हालांकि, एक ट्वीटर यूजर ने दावा किया कि वैकल्पिक ईमेल में साइन-इन करके पहले हासिल किए गए लेवल तक पहुंचा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।