Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर चीन को लेकर लोगों ने जताया गुस्‍सा, सभी ने एक एकजुट होकर कहा 'जवानों को सलाम'

    गलवन की घटना के बाद ट्विटर पर मानो कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई हो। इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर लोगों का चीन के प्रति गुस्‍सा और भारतीय जवानों के प्रति सम्‍मान खुलकर सामने आया है।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Wed, 17 Jun 2020 05:48 PM (IST)
    ट्विटर पर चीन को लेकर लोगों ने जताया गुस्‍सा, सभी ने एक एकजुट होकर कहा 'जवानों को सलाम'

    नई दिल्‍ली (जेएनएन)। भारत-चीन सीमा पर गलवन में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को आज पूरा देश सलाम कर रहा है। नेताओं से लेकर बॉलीवुड की हस्तियों तक ने इसको लेकर ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं। इस प्‍लेटफार्म पर कई लोगों ने चीन के प्रति अपना गुस्‍सा भी जाहिर किया है। इन यूजर्स का कहना है कि चीन को जवाब देने का वक्‍त आ गया है, अब चुप नहीं बैठना है। आइये जानें किसने क्‍या कहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असदुद्दीन औवेसी ने इस घटना के बाद ट्विटर पर लिखा कि पूरा भारत उन भारतीय जवानों के साथ खड़ा है जो चीन के जवानों से हुई हाथापाई के बाद शहीद हो गए। उन्‍होंने ये भी कहा है कि सरकार को इन वीर जवानों की शहादत का बदला लेना चाहिए और ये बेकार नहीं जानी चाहिए।

    तमिलनाडु सरकार में मंत्री डॉक्‍टर विजयबास्‍कर ने लिखा कि उनकी संवेदनाएं गलवन में शहीद हुए हवलदार पलानी के परिवार समेत उन सभी जवानों के प्रति है जो वहां शहीद हो गए। इन जवानों को मेरा सलाम।

    राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि गलवन में सेना के जवानों की शहादत ने गहरा दुख दिया है। उन्‍होंने भारतीय सेना की महान परंपरा का निर्वाहन करते हुए देश की सेवा में अपने प्राणों को न्‍यौछावर कर दिया। एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि देश उनकी इस शहादत को हमेशा याद रखेगा। उन्‍होंने अपने ट्वीट में इन सभी शहीद जवानों के परिवारों को अपनी संवेदना भी व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने लिखा है कि आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। पूरे देश को उनके ऊपर नाज है। 

    प्रियंका गांधी वढ़ेरा ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारी धरती मां, हमारी संप्रभुता खतरे में है। हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। क्या हम चुप बैठे रहेंगे? एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि ये वक्‍त है चीन के साथ दो-दो हाथ करने का। 

    शशि थरूर ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया स्‍वरूप ट्विटर पर लिखा कि सरकार का इस विषय में चुप रहना सही नहीं है। न ही इस घटना के लिए जवानों पर आरोप लगाना चाहिए। इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को आगे आकर बोलना चाहिए।

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे गलवन में शहीद हुए भारतीय जवानों के परिजनों को अपनी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं। हम सब एक हैं और देश आज उन वीर जवानों को सलाम कर रहा है, जिन्‍होंने एलएसी पर अपनी जान गंवा दी।

    बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार ने कहा कि गलवन में भारतीय जवानों की शहादत से काफी दुख पहुंचा है। हम उन्‍हें कभी नहीं भूल सकते जो देश की सेवा में न्‍यौछावर हो गए। उन्‍होंने इन परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है। 

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि ये जवान हमारे देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। भारतीय सेना और उसके जवानों को सलाम। जय हिंद

    सलमान खान ने लिखा कि गलवन में शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए।  

    ये भी पढ़ें:- 

    गलवन की हिंसक घटना के बाद भारत-चीन के बीच पहले जैसे नहीं रहेंगे संबंध- एक्‍सपर्ट की राय 

    चीन की पहल के बाद गलवन में हालात हुए बेकाबू, विश्‍वास बहाली के लिए कुछ कदम उठाने जरूरी