Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का आज होगा एलान

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 09:01 AM (IST)

    चुनाव आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्‍यों में होने वाले विधाानसभा चुनाव का आद एलान किया जाएगा।

    नई दिल्ली (जेएनएन) । पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज यानि 4 जनवरी 2017 को होगा। इसे लेकर चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेस करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फरवरी के पहले हफ्ते के बाद चुनाव कराए जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के विधानसभा सत्र के बाद चुनाव की तराखों का ऐलान होना था।

    उत्तरप्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई 2017, उत्तराखंड का 26 मार्च 2017 और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017 तक का है। पंजाब के पिछले विधानसभा चुनाव 30 जनवरी 2012 को कराए गए थे। ऐसे में विधानसभा के कार्यकाल को देखते हुए फरवरी से पहले चुनाव करना संवैधानिक मजबूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र के घटनाक्रम से उत्तराखंड सपा असमंजस में किसके साथ चलें

    कैबिनेट सचिव और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर तथा पंजाब के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में आयोग ने पहले जारी निर्देशों को संकलित करके भेजा है, जिनमें कहा गया है कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी तरीके से लागू होनी चाहिए।

    गौरतलब है कि पांच राज्यों में होने जा रहे इन चुनावों पर पूरे देश की नजर इसलिए भी लगी है क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ये विधानसभा चुनाव बेहद अहम हैं। चुनाव में केंद्र में काबिज भाजपा पार्टी की साख दांव पर लगी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां कि 71 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं पीएम मोदी खुद वाराणसी सीट से चुनाव जीतकर पीएम की कुर्सी तक पहुंचे हैं।