Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कैंसर और हृदय रोगों के कारण केरल में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2016 04:58 PM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री केके शिलाजा ने विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को ई-सिगरेट के निर्माण, बिक्री और विज्ञापन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

    तिरुवनंतपुरम, प्रेट्र। बढ़ते कैंसर और हृदय रोगों के कारण केरल सरकार ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री केके शिलाजा ने विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को ई-सिगरेट के निर्माण, बिक्री और विज्ञापन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि राज्य में ई-सिगरेट का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। कोरियर और ऑनलाइन सेवा से सहज उपलब्ध हो जाती है। युवाओं और बच्चों को गिरफ्त में ले रही है। स्टेट ड्रग अथॉरिटी ने भी पाया कि ई-सिगरेट से गांजा, चरस और अन्य नशीले पदार्थाें का सेवन बढ़ रहा है।

    बच्चे इसका धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं। पिछले दिनों अमेरिका और जापान में किए गए अध्ययन में ई-सिगरेट को कैंसर और हृदय रोगों का बड़ा कारण माना गया था। विभिन्न बीमारियों के बढ़ते खतरे के कारण एक विशेषज्ञ समिति ने 2014 में इसे देशभर में प्रतिबंधित करने की सिफारिश की थी। आइएमए भी इस पर प्रतिबंध का समर्थन किया था।

    पढ़ेंः 7वां वेतन आयोग: पहली बार कैबिनेट सचिव से कम हुई राष्ट्रपति की बेसिक सैलरी