Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल: 155 भारतीयों की सकुशल वापसी, कई फंसे, दो की मौत

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Apr 2015 03:17 AM (IST)

    भारतीय वायुसेना का विमान भूकंप से तबाह नेपाल से पहली खेप में 55 भारतीय पर्यटकों को लेकर शनिवार रात 10.45 बजे वापस नई दिल्ली लौट आया। इसके बाद 100 भार ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का विमान भूकंप से तबाह नेपाल से पहली खेप में 55 भारतीय पर्यटकों को लेकर शनिवार रात 10.45 बजे वापस नई दिल्ली लौट आया। इसके बाद 100 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान भी दिल्ली वापस आ गया है। उम्मीद है रविवार सुबह तक 250 और भारतीय ले आए जाएंगे। खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अपील की कि नेपाल में अपने संबंधियों को कहें कि वह दूतावास से संपर्क करें। उनके ट्वीट पर लोगों के आग्रह आने लगे। जबकि योग गुरु बाबा रामदेव ने फिलहाल नेपाल में ही रहने की इच्छा जताई। माना जा रहा है कि नेपाल में लगभग तीन लाख विदेशी पर्यटक मौजूद हैं। हालांकि अभी भी नेपाल में महाराष्ट्र के 187 और कर्नाटक के करीब सौ और 500 गुजराती फंसे हुए हैं। इस बीच दो भारतीयों की भूकंप से मौत होने की भी खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल की मदद में मौसम बना खलनायक, आज फिर होगी कोशिश

    नेपाल में भारतीय दूतावास में कार्यरत एक कर्मचारी की पुत्री भूकंप का शिकार हो गई। मकान का एक हिस्सा गिर गया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई जबकि कर्मचारी की पत्नी गंभीर रूप से घायल है। बहरहाल, दूतावास को वहां मौजूद भारतीयों की मदद के साथ-साथ नेपाल के लिए भी हर सहायता को तैयार रहने को कहा गया है। सुषमा ने ट्वीट पर जानकारी दी कि उन्होंने काठमांडू में रामदेव से भी संपर्क किया लेकिन आपदा की इस घड़ी में वह नेपाल के लोगों के साथ ही रहना चाहते हैं।

    नेपाल भूकंप त्रासदी: छह अप्रेल को मिल गए थे भूकंप के संकेत

    नेपाल की स्थिति हालांकि काफी अलग है, लेकिन इससे पहले यमन, इराक जैसे कई देशों में दुर्गम परिस्थितियों से भारतीयों को निकाल लाने के लिए सरकार की पीठ थपथपाई जाती रही है।

    पढ़ें: काठ की कला के लिए मशहूर काठमांडू मलबे में तबदील

    नेपाल में 81 वर्षों में सबसे शक्तिशाली भूकंप, हजारों की गई जान

    तस्वीरों में देखें नेपाल की तबाही का मंजर

    अगले तीन दिनों तक बीएसएनएल नेटवर्क से नेपाल करें लोकल रेट पर कॉल, एयरटेल से फ्री