तीन दिन BSNL से नेपाल लोकल रेट पर कॉल, एयरटेल से फ्री
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने एलान किया है कि अगले तीन दिन तक वह नेपाल के लिए की जाने वाली सभी फोन कॉल पर लोकल दर से शुल्क वसूलेगी। दिल्ली और मुंबई में सेवा देने वाली एमटीएनएल ने भी ऐसी ही पेशकश की है। वहीं, इस संकट के
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने एलान किया है कि अगले तीन दिन तक वह नेपाल के लिए की जाने वाली सभी फोन कॉल पर लोकल दर से शुल्क वसूलेगी। दिल्ली और मुंबई में सेवा देने वाली एमटीएनएल ने भी ऐसी ही पेशकश की है। वहीं, इस संकट के वक्त देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने नेपाल के लिए पूरी तरह मुफ्त कॉल का एलान कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने नेटवर्क पर नेपाल के लिए शनिवार की मध्यरात्रि से अगले 48 घंटे तक की जाने वाली कॉल्स पर कोई शुल्क नहीं वसूलेगी।
बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी की इस पहल के चलते भारतीय नेपाल में अपने प्रियजनों से बात कर सकेंगे। कंपनी ने यह कॉल दरों में कमी का निर्णय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद लिया। बीएसएनएल नेपाल के लिए कॉल करने वालों से 10 रुपये प्रति मिनट की दर वसूलती है। अब कंपनी के ग्राहकों को नेपाल की कॉल के लिए उनके प्लान के हिसाब से लोकल कॉल की दर ही चुकानी होगी।
पूरे पैसे वापस करेंगी स्पाइजेट और इंडिगो
एयरलाइनों ने भी यात्रियों को राहत का मरहम लगाया है। निजी क्षेत्र की स्पाइसजेट और इंडिगो ने कहा है कि वे काठमांडू की उड़ान के लिए यात्रियों को उनके रद टिकट पर पूरे पैसे वापस करेंगी। वे रिफंड करते समय कैंसिलेशन चार्ज नहीं काटेंगी। इसके अलावा स्पाइसजेट ने ऐसे यात्रियों के लिए अगली उड़ानों में यात्रा का विकल्प भी दिया है। अगर टिकट रद कराने के बजाय यात्री आगे की किसी तारीख में काठमांडू जाने का विकल्प चुनते हैं तो उनसे अतिरिक्त शुल्क लिए बिना टिकट दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।