गोरखपुर में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके
नेपाल में भूकंप के झटकों का आना जारी है। हालांकि झटकों की ताकत कम है, लेकिन लोग अभी भी सहमे हुए हैं। शनिवार को दिन में 11.40 बजे वहां आए भूकंप के झटक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नेपाल में भूकंप के झटकों का आना जारी है। हालांकि झटकों की ताकत कम है, लेकिन लोग अभी भी सहमे हुए हैं। शनिवार को दिन में 11.40 बजे वहां आए भूकंप के झटके गोरखपुर में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल का खुदी नामक स्थान था और रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता पांच दर्ज की गई है।
नेपाल में फिर भूकंप का झटका
बीते हफ्ते भूकंप के तेज झटकों से नेपाल के लोग अभी उबर नहीं पाए थे कि शनिवार की दोपहर आए झटके ने फिर सबको हिलाकर रख दिया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 आंकी गई है। अनहोनी की आंशका देख लोग अपने घरों से बाहर भागते हुए निकल आए।
पोखरा, गोरखा, अबू खरैनी, सिंसगजुम, नारायणघाट आदि शहरों में घंटे भर तक लोग घरों के बाहर चर्चा कर समय गुजारते दिखे। दहशत के कारण लोग जल्दी घर में जाने से कतराते रहे। 25 अप्रैल दिन को जब भूकंप को पहला झटका आया था तो उस दिन शनिवार था। एक सप्ताह बाद फिर शनिवार को ही झटका आने से लोग दहशत में आ गए।
नेपाल प्रशासन द्वारा भी विभिन्न माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने की अपील की जाती रही। बाजारों में अफरा तफरी का माहौल रहा। दुकानदार दुकान छोड़कर भागे, तो मकान मालिक अपना आशियाना। गोरखा, सिंदुपालपा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में गए राहत व बचाव कर्मी बीच रास्ते से ही लौट आए। उन्हें डर था कि कहीं भूस्खलन की चपेट में न आ जाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।