Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करारी हार के बाद जदयू में मचा घमासान

    By Edited By:
    Updated: Sat, 17 May 2014 01:16 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बिहार जद यू में घमासान मच गया है। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पार्टी नेतृत्व के प्रति मोर्चा खोल लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में अव्यवस्था फैल गई है। किसी भी फैसले या रणनीति बनाने से पहले मंत्रियों व विधायकों से राय नही ली जाती है। चुनाव में पार्टी की हार की वजह भी यही है। ग

    पटना। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बिहार जद यू में घमासान मच गया है। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पार्टी नेतृत्व के प्रति मोर्चा खोल लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में अव्यवस्था फैल गई है। किसी भी फैसले या रणनीति बनाने से पहले मंत्रियों व विधायकों से राय नही ली जाती है। चुनाव में पार्टी की हार की वजह भी यही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पिछले लोस चुनाव में 22 सीटें पर जीत दर्ज करने वाली जदयू को इस बार कुल दो सीट ही हासिल हो सकी। चुनाव नतीजों के आहत लोगों ने हार का पूरा ठिकरा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फोड़ना शुरू कर दिया है। अब सवाल यह है कि क्या नीतीश हार की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे? ज्ञात हो कि नीतीश पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि उनकी पार्टी को बहुमत प्राप्त नहीं होता है तो भाजपा उनकी सरकार गिरा देगी।

    बिहार में सत्ताधारी जदयू की स्थिति पर अबतक नीतीश कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि हाल ही में भाजपा से गठबंधन तोड़ चुकी जदयू क्या एनडीए में फिर से वापसी करेगी?

    पढ़ें: क्या नीतीश को इस्तीफा देना चाहिए?