Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस दुविधा में

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2016 08:55 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर राजनीतिक कुशलता का परिचय दिया। रविवार को वाममोर्चा की ओर से घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र जारी करने को लेकर कांग्रेस दुविधा में है।

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर राजनीतिक कुशलता का परिचय दिया। वहीं, रविवार को वाममोर्चा की ओर से घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस बीच, घोषणा पत्र जारी करने को लेकर कांग्रेस दुविधा में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस की दुविधा की बात करें तो पार्टी वैसे तो एक सौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन माकपा के साथ तालमेल के तहत गंभीरता से उसकी लड़ाई सिर्फ 88 सीटों पर ही मानी जा रही है। 18 सीटें ऐसी हैं, जहां वाममोर्चा और कांग्रेस दोनों की ओर से उम्मीदवार उतारा गया है। यह स्थिति तब है, जब दोनों दल मित्रवत लड़ाई की बात कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस स्थिति में कांग्रेस के कई नेता घोषणापत्र जारी करने के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं।

    पढ़ेंः जन-समर्थन को छह किलोमीटर पैदल चलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें